The country is already suffering from Corona at the moment, but now bird flu has created new problems. The risk of bird flu is increasing in India. Bird flu virus has caught four states more than Madhya Pradesh and Kerala. So far, bird flu has been confirmed in six states of Himachal Pradesh, Haryana, Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan and Kerala. At the same time, in other states also, the death of birds is frightening; in the national capital Delhi and Chhattisgarh, samples of birds have been sent to the lab.
देश इस वक्त पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है वहीं अब बर्ड फ्लू ने नई परेशानी खड़ी कर दी है. भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश और केरल से बढ़कर बर्ड फ्लू के वायरस ने चार राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक देश के छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अन्य राज्यों में भी पक्षियों की मौत दहशत है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पक्षियों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं.
#Birdflue #Birdfluealertindelhi